Saturday, 9 August 2025

दुनिया का सबसे पवित्र और अटूट रिश्ता भाई बहन का

 


दुनिया का सबसे पवित्र और अटूट रिश्ता भाई बहन का 

मेरठ।  दुनियां का सबसे प्यारा, पवित्र ओर और अटुट रिश्ता है भाई और बहन का। भाई और बहन के अनमोल रिश्ते , अटूट बन्धन और विश्वास  का त्योहार है रक्षाबंधन। बहन  भाई की कलाई पर प्यार के धागो से बनी राखी जब भाई की कलाई पर बांधती है! तब भाई की झोली मे दुनियाभर की खुशिया सिमट आती है!

भाई - बहन के प्यार का अटुट बन्धन

मनजीत सिंह कोछड़ ने बताया हर साल की तरह आज पुनः रक्षाबंधन के अवसर पर मै खैर नगर स्थित बहन हिना कौसर के घर पहुंचा! हिना बहन भी मेरा इन्तजार कर रही थी। हिना बहुत खुश नजर आ रही थी! हम दोनो को रक्षाबंधन का इन्तजार रहता है। हिना ने जब प्यार से मेरी कलाई पर राखी बाधी और मिठाई खिलांई तो मुझे बहुत खुशी हुई।  मैने हिना को सप्रेम भेट प्रदान की  इस अवसर पर  मै रब से ये दुआ मागता हू! भाई बहन का यह प्यार यू ही बना रहे। उक्त अवसर पर हिना की अम्मी अजीजा बानो एंव उनके देवर मौ• अकरम भी मौजूद रहे। 



हिंदू बहन से राखी बधवाते छलके आंसू 

 पटेल नगर निवासी मोहम्मद इमरान पीसीसी मेम्बर अध्यक्ष एकता बाजार व्यापार संघ आज भी भाई बहन के रिश्ते को निभाते आ रहे है। शनिवार को जब वह गोला बढ़ स्थित बहन गीता से राखी बंधनाने के लिए पहुंचे ताे उनकी आंखे भर आयी। उन्होंने बहन को उपहार देते हुए बहन से राखी बंधवाई। इमरान पिछले 17 सालों से गीता से राखी बंधवा रहे है। उनका कहना है राखी का त्योहार सबका है इसको हिंदू मुस्लिम मै ना बाटे ये त्योहार देश में आपसी भाई चारे का संदेश देता है आज का दिन बहनों की सुरक्षा सम्मान वे संकल्प  का दिन है । 


No comments:

Post a Comment