जिला कारागार में बहने भाई की कलाई पर रेशन की डोर बांधन को दिखाई दी आतुर
1500 से अधिक बहनें अपने भाई को राखी बांधने के लिए जिला कारागार पहुंची
मेरठ। रक्षाबंधन का पर्व है और ऐसे में यहां बहाने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु और तरक्की की कामना कर रही हैं, वहीं चौधरी चरण सिंह जिला कारागार मेरठ में भी सुबह से ही बहाने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए पहुंची। उसके लिए जेल प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बीच में बार-बार सुबह से ही मेघ बरसने के बावजूद भी बहनें अपने भाई की कलाई पर रेशम की डोर बांधने को आतुर दिखाई दी। इस दौरान जेल के अंदर बंद बंदियाें से मिलने के लिए 1500 से अधिक बहनें पहुंची।
चौधरी चरण सिंह कारागार में सुबह से ही रक्षाबंधन के पर्व के चलते सुबह से ही बहनों का तांता लग गया। सुबह हा रही हल्की बारिश के बाद भी बहन भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए आगे बढ़ती नजर आयी। जैसे ही बहनों ने जिला कारागार के अंदर प्रवेश किया। बहने अपने भाईयों का तलाश करती आयी । भाई का चेहरा देखते ही उनकी आंखो से आंसू फूट पडे। कई बहनों ने अपने भाई से भविष्य में कभी हिंसा न करने का संकल्प लिया । भाइयों ने बहनों से वादा किया कि जो गलती कर चुके है उसे जिदंगी में दुबारा नहीं करेंगे।
सुरक्षा कारणों के चलते जेल के अंदर से खरीदनी पड़ी मिठाई
शनिववार को रक्षा बंधन के चलते जेल प्रशासन ने भाइयों को राखी बांधने के आयी बहनों को जेल परिसर के अंदर से मिठाई खरीदनी पड़ी । इसका कारण सुरक्षा बताया गया।
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा कहना है कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो बहनें राखी भी अगर लाना भूल गई हैं तो जेल में उन्हें राखी भी मिल रही है।
जेल में निरूद्ध महिला बंदियाें ने जेल स्टॉफ को बांधी राखी
जिला कारागार में बंद महिला बंदियों ने जिला कारागार के अंंदर बंद जेल स्टॉफ को राखी बांधी इस दौरान कई महिला बंदियों के उदास दिखाई दिए । क्यों के उनके भाई जेल में नहीं पहुंचे।
No comments:
Post a Comment