बोर्ड ने अतिथि भवन का ऊपरी तल कब्जे में लिया
25 साल बाद हुई कार्रवाई, विरोध पर बुलानी पड़ी पुलिस
मेरठ। कैंट बोर्ड ने अतिथि भवन के ऊपरी तल को अपने कब्जे में ले लिया है। ग्राउंड फ्लोर के कब्जेदार संतोष शर्मा के विरोध के बाद सदर थाने की पुलिस को बुलाना पड़ा। कैंट बोर्ड के वकील ने पुलिस के सामने स्थिति स्पष्ट की।
अतिथि भवन का निर्माण कैंट बोर्ड ने 2001-02 में कराया था। 2007 में संतोष शर्मा को केवल भूतल 3 साल के लिए वार्षिक 5.09 लाख रुपए पर दिया गया। 2010 में तीनों तलों के लिए वार्षिक 16.60 लाख का टेंडर निकला। बोर्ड ने इसे स्वीकृत किया। लेकिन संतोष शर्मा ने स्टे ले लिया। इससे कैंट बोर्ड ऊपरी तल का उपयोग नहीं कर पा रहा था।
कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन ने कानूनी सलाह के बाद निर्णय लिया। उन्होंने पास के भवन से सीधे ऊपरी तल तक पहुंचने का रास्ता बनाने का फैसला किया। सहायक अभियंता पियूष गौतम के नेतृत्व में टीम भेजी गई। राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन भी टीम में शामिल थे। टीम ने लोहे की सीढ़ी और दरवाजा लगाकर ऊपरी तल पर कब्जा कर लिया। अब कैंट बोर्ड इस संपत्ति को किराए पर देकर राजस्व अर्जित करेगा।
No comments:
Post a Comment