पीएम मोदी के जन्मदिन पर गोद लिए जाएंगे क्षय रोगी

– राजभवन के निर्देशों के क्रम में सीसीएसयू , कृषि विवि व खेल विवि 275 टीबी लेंगे गोद 

– रोगी के स्वस्थ होने तक विश्वविद्यालय गोद लिए हुए रोगी का रखेगा ख्याल

 मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस (17 सितंबर) के अवसर पर चौधरी चरण विवि , कृषि विवि , खेल विवि  100 - 100 टीबी मरीजो ंको गोद लेंगे। इतना ही नही टीबी रोगियों के ठीक होने तक उनका ख्याल रखेगा। उक्त जानकारी  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशाोक कटारियो  ने दी। 

उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में 17 सितंबर को क्षय रोगियों को विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिया जाएगा। क्षय रोगी के इलाज प्रारंभ होने से लेकर इलाज पूर्ण होने तक विश्वविद्यालय द्वारा गोद लेकर उन्हें पोषण सहायता प्रदान की जाएगी।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विपुल कुमार  ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में टीबी मरीजों को गोद लिया जाएगा। इस अवसर पर रोगियों को पोषण पोटली वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीबी मरीज को ठीक होने में छह से सात माह समय लगता है। टीबी की दवा के साथ में सही पोषण सामग्री लेना भी आवश्यक है।

मरीजों को पोषण में दिक्कत न हो, इसलिए उन्हें निक्षय पोषण योजना के तहत अब उन्हें पांच सौ रुपये की जगह एक हजार रुपये अनुदान में दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर सामाजिक संस्थाएं व अन्य द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें उपचार के दौरान प्रत्येक माह पोषण पोटली वितरित करने का कार्यक्रम भी जारी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा क्षय रोगियों को गोद लिया जाएगा।

 उन्होंने बताया गत वर्ष 2 सितम्बर तक 12266 टीबी मरीज मिले । इस साल अब तक 13215 टीबी मरीज मिल चुके है। जिनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया जो मरीज ठीक हो रहे है। वह टीबी चैम्पियन बन कर लोगोंको टीबी के प्रति जागरूक् कर रहे है। इसके कारण लोगों में पहले की अपेक्षा टीबी के प्रति जागरूक्ता फैल रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts