मेरठ जनपद के एक दर्जन ग्रामों में से राशन पंजाब के लिए रवाना
केंद्र सरकार द्वारा राहत पैकेज न दिए जाने से भी किसान नाराज
मेरठ। पंजाब में बाढ़ मचे हाहाकार को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन ने एक दर्जन गांवों से दस मीट्रिक टन राशन पंजाब में वाहनों के रवाना किया है। राशन को पंजाब में बाढग्रस्त इलाकों में वितरित किया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में जनपद मेरठ के किसानों ने एक दर्जन ग्रामों में से लगभग दस मीट्रिक टन सो कुंतल राशन जिसमें मुख्यत दाल, चावल, मच्छरदानी, सरसों का तेल, रिफाइंड तेल, चाय पत्ती, तीन क्विंटल नमक, एक हजार सेनेटरी पैड, पांच हजार बुखार सिर दर्द की गोली, अन्य दवाइयां, मिर्च मसाले , बिस्कुट के पांच हजार पैकेट आदि समान एक बड़े ट्रक में भरकर रवाना हुए जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि आज एक दर्जन ग्रामों के किसानों ने ये दस टन राशन एकत्रित किया गया हे आगे ओर भी राशन एकत्रित करके समय समय पर पहुंचाते रहेगें जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा पंजाब को राहत पैकेज न दिए जाने पर रोष जताया और कहा ये व्यहवार पंजाब के प्रति सही नहीं हे पंजाब के किसान हमारे किसान हे हम किसी भी चीज की कमी पंजाब में नहीं रहने देगे समय समय पर मेरठ जनपद के किसान भाकियू के बैनर तले पहुंचाते रहेंगे और किसी चीज की कमी नहीं रहने देगे हम सभी एकजुट हे और एकजुट होकर किसान संघर्ष करते रहेंगे चाहे सरकार के शोषण के विरुद्ध हो या किसानों की किसी प्रकार की आपदा हो इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, सत्ते, केपी, विनोद, वीरेंद्र, कृष्णपाल, वीर सिंह, राजेंद्र, बबलू, हर्ष चहल, अनूप, मोहित, विनय, विपुल, सचिन, सुनील, सुखपाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment