अलेक्ज़ेंडर एथलेटिक क्लब, द्विवार्षिक चुनाव (2025–27
परिवर्तन परिवार ने डिफेंस काॅलोनी में किया जनसम्पर्क
मेरठ। रविवार को एलेक्जेंडर क्लब के परिवर्तन परिवार की टीम ने सभी अपनी उम्मीदवारों के साथ गंगानगर के अंतर्गत डिफेंस कॉलोनी में क्लब के वोटर्स सदस्यों से घर-घर जाकर संपर्क किया परिवार परिवर्तन टीम के सभी उम्मीदवार मौजूद थे । सभी उम्मीदवारों का इस क्षेत्र में रहने वाले सभी वोटर सदस्यों ने आशीर्वाद के साथ सहयोग दिया और विजयी होने की शुभकामनाएं परिवर्तन परिवार की टीम को दी।
टीम परिवर्तन परिवार ने अंत में सभी सदस्यों से समर्थन की अपील की और विश्वास जताया कि उनका यह प्रयास क्लब को उत्कृष्टता और पारदर्शिता की ओर ले जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जे. पी. अग्रवाल ,सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल दास, अंशुल अग्रवाल, अनुपम गुप्ता,सीए कमल अग्रवाल , करण अरविन्द जैन (लाली),निमिष खेत्रपाल ( निशु ) , ओम रस्तोगी (सुधीर रजबन), राम कुमार गुप्ता (खेमा), शैलेन्द्र रस्तोगी, सिद्धांत अग्रवाल, सोरभ अरोड़ा (दिव्या पम्प्स),उमेश अग्रवाल शारदा,अजय रस्तोगी , संजीव रस्तोगी झंकार, प्रो प्रवीण दुबलिश , विवेक गर्ग , आकाश खन्ना, ज्ञानेंद्र अग्रवाल , धर्म महाजन,अनिल महाजन, संजय रस्तोगी, सुधीर रस्तोगी ,विकास जैन, अरविन्द गुप्ता, बृजवीर सिंह, अनिल तोमर, सीए संजय रस्तोगी, विपिन कुमार जैन,पविन्द्र सिंह ,अलोक बंसल आदि बड़ी संख्या मे क्लब सदस्य मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment