ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड ने विपिन सिरोही मैमोरियल क्रिकेट ट्राफी अपने नाम की

मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल में खेले जा रहे पांचवें आल इंडिया विपिन सिरोही मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (8 साल से 11 साल) ट्राफी शिव की घातक गेंदबाजी (4 ओवर में 30 रन पर 6 विकेट) से ट्राफी अपने नाम कर ली। 

फाइनल मैच का टॉस ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 180 रन बनाए। उमंग ने 47, राघन 41 और हुसैन ने 40 रन बनाए। कृष्णा ने 2, हमजा ने 3, प्रसंग, अभय और देव ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में गुरू तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.5 ओवर में 175 रन पर आल आउट हो गई। विजेता टीम को फी आयुष व क्रिकेट कोच अतहर अली ने भेंट की। समापन व पुरस्कार वितरण फाइनल मैच वाले दिन कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांचवे आल इंडिया विपिन सारोही मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में चेयरमैन इंद्रजीत सिंह सालवान, कर्नल जितेन्द्र पाल सिरोही, डा. कर्मेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य जीटीबी, शेखर (मनोहर लाल सर्राफ), विनीत सरीन आदि का सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts