आईआईएमटी विवि मेरठ में मृदा परीक्षण तकनीक पर पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू

मेरठ।  इफको द्वारा वित्त पोषित परियोजना अंतर्गत आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के कृषि विज्ञान महाविद्यालय में पांच दिवसीय मृदा परीक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई।  

इफको के सहयोग से स्थापित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में पहुंच कर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ दीपा शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया तथा मृदा में पाए जाने वाले मुख्य पोषक तत्वों के परीक्षण को सही से सीखने के लिए प्रेरित किया। कृषि विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ0 राजबीर सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के अलावा मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, सम्भल, मुरादाबाद, पीलीभीत के छात्र  सहित कुल 50 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला के संयोजक डॉ सुहेल सरदार व डॉ विनीत कुमार, मृदा विज्ञान विभाग ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिभागी छात्र मृदा परीक्षण के महत्व, मृदा नमूना लेने की विधि तथा मृदा पीवएचव, मृदा इलेक्ट्रिक कंडक्टिविटी, ऑर्गेनिक कार्बन के अलावा मृदा के मुख्य पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस पोटास  आदि के परीक्षण के तरीके सीखेंगे। कृषि महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ राजकुमार ने कार्यशाला की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts