बृजमोहन स्कूल फॉर द ब्लाइंड में मंत्री नरेंद्र का दौरा

दिव्यांगों के कल्याण के लिए कार्यों की दी जानकारी

 मेरठ। स्वामी सत्यानंद ट्रस्ट फॉर हैंडीकैप्ड-इंडिया द्वारा संचालित बृजमोहन स्कूल फॉर द ब्लाइंड में  रविवार उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप पहुंचे। ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव सिंघल, सचिव धर्मवीर सक्सेना, कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी अंकित सिंघल, स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता, सचिव ज्ञानेंद्र अग्रवाल सहित अन्य ट्रस्टीज ने मंत्री  को माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान सचिव धर्मवीर सक्सेना ने स्कूल की गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्कूल द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अपने विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने स्कूल के प्रयासों की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।

मंत्री  को ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव सिंघल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही, पूर्व विधायक हरपाल सिंह सैनी को स्कूल के सचिव ज्ञानेंद्र अग्रवाल द्वारा शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कुमारी संजना के स्वागत गीत से हुई, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद रिदा जेहरा और माही ने गीता पाठ प्रस्तुत कर दर्शकों की प्रशंसा बटोरी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगाए। बृजमोहन स्कूल फॉर द ब्लाइंड द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। मंत्री जी का दौरा और उनके विभाग के प्रयास इस दिशा में और सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद जगाते हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts