शादी का झांसा देकर युवती से रेप

शादी के बाद आरोपी पहुंचा ससुराल, पति को बताए संबंध; पीड़िता को घर से निकाला

 मेरठ।  ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने किराए के मकान में रहने वाली युवती को प्रेम जाल में फंसाया। आरोपी शुहैल ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ 6 महीने तक शारीरिक संबंध बनाए।

जब पीड़िता ने शादी की जिद की तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता के परिवार ने उसकी शादी लिसाड़ी गेट क्षेत्र के एक युवक से कर दी।शादी के तीन दिन बाद आरोपी पीड़िता की ससुराल पहुंचा और उसके पति को उनके बीच के संबंधों की जानकारी दे दी। इस बात से नाराज होकर पति ने पीड़िता को घर से निकाल दिया।इसके बाद पीड़िता के परिवार वाले उसे थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।पीड़िता अपने परिवार के साथ ब्रहमपुरी की एक कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रही थी। आरोपी शुहैल भी पास में ही रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts