दिल्ली में सपा मुखिया अखिलेश की गिरफ्तारी पर सपाईयों में उबाल
डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता, बोले-ये जुल्म नहीं सहेंगे
मेरठ। नयी दिल्ली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सपा कार्यकर्ता में उबाल आ गया । सपाई सड़कों पर उतर गए।इस दौरान जेल चुंगी स्थित जिला कार्यालय से जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट में चुनाव आयोग का पुतला दहन करने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने चुनाव आयोग का पुतला छीन लिया।
सपा नेताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग ने गलत तरीके से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया है।वोटों की चोरी सामने आने के बाद भाजपा सरकार तिलमिला गई है और इसी कारण दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि ये बहुत गलत हुआ। भाजपा अपनी मनमानी कर रही है।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया है।समाजवादी पार्टी का एक-एक सिपाही इस गिरफ्तारी का विरोध करता है और चुनाव आयोग को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करता है। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी सोैंपा गया।
सपाइयों ने कहा-इस घटना का हमने यहां जो विरोध किया है, वो हम अपना संदेश प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को देना चाहते हैं। जिस तरह से अखिलेश यादव जी की गिरफ्तारी हुई है वो पूरी तरह गलत है। सरकार हमें सच कहने से रोक रही है। लेकिन हम रुकेंगे नहीं
हाथ में सपा का झंडा लेकर निकले सपाई
हाथ में सपा का झंडा लेकर सपा कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध जताया। सपा नेता और पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी सहित अन्य सांसदों को अरेस्ट किया है वो पूरी तरह गलत है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। चुनाव आयोग की बरखास्तगी की मांग करते हैं।चुनाव आयोग ने जिस तरह वोटों की चोरी करके गलत तरीके से प्रधानमंत्री को पीएम बनाया है उसका हम विरोध करते हैं। हमारे साथी आज पुतला लेकर यहां विरोध करने आ रहे थे तो हमसे पुतला छीन लिया गया लेकिन हम अपना विरोध बंद नहीं करेंगे।
No comments:
Post a Comment