पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर गिरफ्तार, जमानत
कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का आरोप
मेरठ।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह के पिता और पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर को परीक्षितगढ़ पुलिस ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इदरीश नामक व्यक्ति ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी देहात डा़ राकेश मिश्रा ने बताया कि मुखिया गुर्जर जमीन कब्जा करने के मामले में वांछित थे।
यह मुकदमा परीक्षितगढ़ के इदरीश ने दर्ज कराया था। इदरीश पुलिस कार्रवाई को लेकर कोर्ट चले गए थे। कोर्ट ने इस प्रकरण में डीएम और एसएसपी को तलब तक जवाब मांगा था। इस प्रकरण में सोमवार काे परीक्षितगढ़ पुलिस ने मुखिया गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात डा़ राकेश मिश्रा ने बताया कि मुखिया गुर्जर एक जमीन कब्जा करने के मामले में वांछित चल रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। वही उन्हें कोर्ट से जमानत दे दी गई।
No comments:
Post a Comment