हस्तिनापुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल
जनमानस को दवा किट और रोगों से बचाव के उपाय उपलब्ध
मेरठ। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग ने जनमानस की सुरक्षा के लिए विशेष पहल करते हुए दवा किट वितरण और रोगों से बचाव के उपायों पर जागरूकता अभियान शुरू किया है।
जिला आपदा नोडल अधिकारी डॉ. अंकुर त्यागी ने बाढ़ चौकियों – लतीफपुर, तारापुर, दूधली खादर और किशोरपुरा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने ग्राम प्रधान करतार सिंह को मेडिसिन किट प्रदान कर स्वच्छता एवं रोग नियंत्रण के प्रति जागरूक किया। जिला आपदा नोडल अधिकारी डॉ अंकुर त्यागी ने निरीक्षण के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सांप काटने के इंजेक्शन की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर की गई, साथ ही स्थानीय लोगों को इस मौसम में फैलने वाले रोगों से बचाव के तरीके बताए गए।
बाढ़ चौकियों पर स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और रेवेन्यू विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं मुहैया करा रही हैं, जिससे प्रभावित जनता को समय पर सहायता मिल सके।निरीक्षण के समय चिकित्सा प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अमित त्यागी अपनी समस्त टीम के साथ उपस्थित रहे।।


No comments:
Post a Comment