छिपी हुई दुष्ट शक्ति को बेनकाब करेगा ‘अंधरेा’
मुंबई। प्राइम वीडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सीरीज अंधेरा का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित, अंधेरा का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, कासिम जगमगिया, मोहित शाह और करण अंशुमन ने किया है, जिसमें विशाल रामचंदानी एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं, इस सीरीज़ की रचना गौरव देसाई ने की है, लेखन गौरव देसाई, राघव डार, चिंतन सरदा और करण अंशुमन द्वारा किया गया है, और निर्देशन राघव डार ने किया है। भारत में प्राइम मेंबर्स और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों के दर्शक 14 अगस्त से अंधेरा के सभी आठ एपिसोड स्ट्रीम कर सकेंगे।
इस सीरीज़ में प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला, प्रिया बापट और करणवीर मल्होत्रा जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजऱ आएंगे। प्राइम वीडियो ने आज एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ अपनी आगामी सुपरनैचुरल हॉरर-इन्वेस्टिगेशन सीरीज़, अंधेरा का रौंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया है। मुंबई की चकाचौंध भरी लेकिन भ्रमजाल रचती स्काईलाइन के बीच सेट यह ट्रेलर शहर की चमकती सतह को हटाकर एक कहीं ज़्यादा डरावनी और गहरी सच्चाई को उजागर करता है।
जब एक युवती रहस्यमयी हालातों में लापता हो जाती है, तो इंस्पेक्टर कल्पना कदम (प्रिया बापट) और परेशान मेडिकल छात्र जय (करणवीर मल्होत्रा) एक खौफनाक रहस्यों की दुनिया में खिंच जाते हैं। जैसे-जैसे उनकी जांच एक छिपी हुई दुष्ट शक्ति को बेनकाब करती है, हकीकत की परतें दरकने लगती हैं। हकीकत और भयावह सपनों की सीमाएं धुंधली होने लगती हैं, और यह जोड़ी ऐसी ताकतों से भिडऩे को मजबूर हो जाती है जो किसी भी तर्क से परे हैं- और एक ऐसे अंधेरे से लड़ती है जो सब कुछ निगल जाने को तैयार है।
No comments:
Post a Comment