बिना मान्यता के चल रहे स्कलों को डीआईओएस की चेतावनी
स्कूल का संचालन बंद करने के दिए निर्देश
मेरठ। मेरठ जिले में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होने वाली है। डीआईओएस राजेश कुमार ने ऐसे स्कूलों को संचालन बंद करने के निर्देश दिए है। आदेश का पालन न करने पर ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कार्यालय में आए शिकायती पत्राें के माध्यम से संज्ञान में आया है। कि जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में विभिन्न स्तर पर मान्यता रहित विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। कहीं-कहीं प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की मान्यता प्राप्त कर हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट तक की मान्यता रहित कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। मान्यता रहित विद्यालय छात्र/छात्राओं का अपने विद्यालयों में प्रवेश लेकर कक्षाओं का संचालन करते हुए जबकि उनका नामांकन किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में करा लेते ऐसी स्थिति में मान्यता रहित विद्यालयों के सचांलको के साथ-साथ मान्यता रहित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का नानांकन अपने विद्यालयों में कराये जाने वाले विद्यालयों के प्रबन्धक / प्रधानाचार्य भी पूर्णतया दोषी है। ऐसे में छात्रों का भविष्य भी खतरे में पड़ सकता है।
उन्होंने बताया कि शासनादेश द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे "नॉन स्कूलिंग" या "डमी स्कूल्स" जिनके द्वारा छात्र/छात्राओं का नामांकन किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कराते है जिन्हें आवश्यक मान्यता प्राप्त नही होती है तथा ऐसे विद्यालय जिन्हें केवल 8 तक की मान्यता प्राप्त है किन्तु वह अवैध रूप से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित करते है दोनो के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाय।उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों पर चल रहे ऐसे स्कूलों का संचालन बंद करने के करने के निर्देश जारी किए है। अगर ऐसे स्कूल संचालित होते पाए जाते है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment