शांतिनिकेतन विद्यापीठ  में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

मेरठ। शांतिनिकेतन विद्यापीठ मवाना रोड  में 15 अगस्त 2025 को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को तिरंगे झंडों, रंगोली और देशभक्ति से ओतप्रोत नारों से सजाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विशाल जैन ,एकेडमिक डायरेक्टर नज़िश जमाली, प्रधानाचार्य रवि अस्थाना ,कोऑर्डिनेटर नीरू , बीना ,अलकापुंडीर तथा सभी अध्यापक गणों  द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों  ने राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।ध्वजारोहण के बाद एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक एवं भाषण प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी  को मंत्रमुग्ध कर दिया और देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विशाल जैन ने अपने प्रेरणादायक भाषण में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और विद्यार्थियों को देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी। एकेडमिक डायरेक्टर नजिश जमाली ने कहा, "स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, एक उत्तरदायित्व भी है। हमें अपने देश की सेवा में तत्पर रहना  चाहिए।"प्रधानाचार्य  रवि अस्थाना ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन 'वंदे मातरम्' गीत के साथ हुआ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts