अमेरिकन किड्ज एवं अमेरिकन स्कॉलर्स स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
35 पदक जीतकर लिखा सफलता का नया अध्याय
मेरठ। शास्त्री नगर स्थि अमेरिकन किड्ज व अमेरिकन स्कोलर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर में शोतोकान चिकारा कराटे -डो फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य S.C.K.F.I. कराटे चैंपियनशिप 2025 में स्कूल के 35 होनहार विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 35 पदक हासिल किए। इनमें 13 स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं।
स्वर्ण पदक विजेता : संस्कृति यादव, डेनियल तनवीर, मो. अंसारी, मो. युसूफ अहमद, यशवी भंडारी, अद्विक कुमार, विल्दान तनवीर, आयरा मलिक, युवान सरन, अभिनय बोकाडिया, कीसा अली, ऐशान्या वत्स तथा धैर्य खरबंदा ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।रजत पदक विजेता: यान्वी सक्सेना, अर्सलान शाहरुख असलम, अर्शिया त्यागी, अन्वय त्यागी, कार्तिक पंत, जुवैरिश युनुस, रुद्राक्षी शर्मा, कृतीश राणा, अध्विक अग्रवाल, विवान बोकाडिया, अविक गर्ग तथा ज़िदान मालिक ने रजत पदक अपने नाम किया।कांस्य पदक विजेता : शिवान्य भाटी, दिविषा भटनागर, ज़ारा फातिमा जैदी, उन्नभ सिंह, विरेन तेवतिया, एलिजा खान, नित्या गर्ग, मो. कामिल, कुशाग्र एस. हरिवंश तथा अब्दुल अहद खान ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय प्रशिक्षक अनुज तोमर एवं अतुल कश्यप को जाता है, जिन्होंने बच्चों को कड़े परिश्रम और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण दिया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में आयुषी शर्मा, मसिराह अहमद, रिया खट्टर व मनीषा शर्मा ने इंचार्ज की भूमिका निभाई। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लाम्बा ने बच्चों की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि अमेरिकन किड्ज और अमेरिकन स्कॉलर्स स्कूल के छात्र-छात्राएं न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि खेलों में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यालय में बच्चों की शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक क्षमताओं के विकास हेतु खेलकूद को विशेष महत्व दिया जाता है। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए खेलों में अधिकाधिक अवसर मिलें। आज हमारे विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि परिश्रम और मार्गदर्शन से सफलता अवश्य मिलती है। इस भव्य उपलब्धि ने विद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का माहौल बना दिया है।विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी आयोजकों, स्टाफ सदस्यों और प्रशिक्षकों का हृदय से धन्यवाद किया ।
No comments:
Post a Comment