अफजालपुर पांवटी में वित्तीय समावेशन कैंप का आयोजन 

मेरठ  । सोमवार को जिले के अन्तर्गत जानीखुदॅ ब्लाक के अफजालपुर पावटी ग्राम मे वित्तीय समावेशन कैम्प आयोजित किया गया । जिसमें अधिकारियों ने वित्तीय समावेशन की बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
 कैंप में केनरा बैंक प्रधान कार्यालय से महाप्रबंधक  अरूण नागाप्पन   क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख उप महाप्रबंधक  वेकट रामुलू,एल.डी.एम.मेरठ,ग्राम प्रधान  मनोज कुमार,डी. एम. कमल, शाखा प्रबंधक  पांचली खुरद,शाखा प्रबंधक भोला ,सी.एफ.एल आरोह ग्रुप, एफ.एल.सी.मेरठ द्वारा प्रतिभाग किया।
दीप प्रज्वलित करके रे बैंक के संस्थापक  अम्माबल सुब्बाराव पई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में उपस्थित जनसमूह को प्रधान मंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन, डिजिटल धोखाधड़ी एवं खातों की  पुनः री केवाईसी,बिना दावे की जमा राशि क्लेम आदि की जानकारी दी गईl
 एल.डी.एम.मेरठ,द्वारा आर सेटी मेरठ की विभिन्न प्रक्षिशण योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गई। सभा मे उपस्थित सज्जनौ ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से योजना के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत दावा राशि का चैक भी क्लेम के अन्तर्गत दिया गया।तथा स्वयंसहायता समूह को सी.सी.एल. के स्वीकृत पत्र भी वितरित किए गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts