के एल के मेधावियों का आईआईटी जबलपुर, नागपुर,केजीएमयू सहित संस्थानों में हुआ चयन
मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के मेधावियों का आईआईटी जबलपुर, नागपुर,लखनऊ सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में चयन हुआ। विद्यालय के सत्र 2024-25 के होनहार छात्रों को काउंसलिंग के माध्यम से
देश के प्रख्यात गवर्नमेंट कॉलेजों में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए प्रवेश मिले। जेईई एडंवास में उच्च रैंकिंग के पश्चात जहाँ विद्यालय के वरदान गोयल को आईआईटी हैदराबाद, अभ्युदय सिंह को आईआईटी गुवाहाटी, अभिनव बाजपेयी को आईआईटी कानपुर, सौमिल रस्तौगी को आईआईटी जबलपुर, आर्य मलिक को आईआईटी नागपुर वरचित कुमार को आईआईएससी बैंगलोर में प्रवेश मिला।तो वहीं छम्म्ज् में इशानी गुप्ता व आयुष्मान सिंह को केजीएमयू लखनऊ तथा अर्नव गर्ग को एलएलआरएम मेरठ में प्रवेश मिला। विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों व उनकेअभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment