सीसीएसयू में तिरंगा रंगोली का आयोजन
मेरठ।शुक्रवार को हर घर के तिरंगा अभियान 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रेरणा व प्रोत्साहन से ललित कला विभाग द्वारा साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बैनर तले वृहद स्तर पर "तिरंगा रंगोली" का आयोजन किया गया।
तिरंगा रंगोली में विद्यार्थियों द्वारा तिरंगे पर आधारित सुंदर आकृतियां सजाकर रंगोली बनाई । रंगोली में तिरंगे को महत्व व सम्मान प्रदान करने के साथ-साथ रंगोली के माध्यम से देश के शहीदों को श्रद्धांजलि तथा देश की सीमा के प्रहरी सैनिकों को नमन किया गया। सैनिकों के लिए राखियां भी प्रतिभागियों के द्वारा बनाई गई। "साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन व समन्वयक के के शर्मा द्वारा तिरंगे पर केंद्रित रंगोली कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन सचिव प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वयक ललित कला विभाग ने बताया की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित तिरंगा रंगोली चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में उत्तर पुस्तिका भवन के समक्ष सार्वजनिक स्थल पर बनाई गई। तिरंगे पर केंद्रित रंगोली ने जन समूह को राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने तथ समस्त नागरिकों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जागरूक किया। प्रोफेसर नीलू जैन ने प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई बृहद और सुंदर आकर्षक रंगोली की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की उन्हें पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए। रंगोली में पूजा रानी आंचल उज्जवल, सार्थक, सोनिया ,सार्थक कुमार, मनीष कुमार, निशु ,मेघा मंडल और दीपांजलि को विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रेस प्रवक्ता श्री नितिन गुप्ता एवं डॉ प्रवीण पवार की उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजन में डॉ रीता सिंह, डॉ शालिनी धामा,डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ, दीपांजलि, दीपक त्यागी, उत्तर पुस्तिका भवन के अधिकारियों व कर्मचारियो, तथा छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment