विधानसभा के नो पार्किंग में खडी कैबिनेट मंत्री की  गाड़ी को पुलिस ने उठाया 

 पुलिस बोली कोई वीआईपी नहीं नियम सब के लिए बराबर 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन एक अजीब वाकया चर्चा का विषय बन गया। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की फॉर्च्यूनर कार को ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठा लिया, क्योंकि वह गाड़ी विधानसभा परिसर के अंदर नो-पार्किंग जोन में खड़ी थी। इस दौरान मंत्री विधानसभा सत्र की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे थे।

14 अगस्त को हुए इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्रेन मंत्री की गाड़ी को खींचते हुए परिसर से बाहर ले जा रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी की पार्किंग से ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे नाराज अधिकारियों ने तुरंत क्रेन मंगवाई और गाड़ी हटवा दी।

हालांकि अभी तक मंत्री संजय निषाद ने इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। संजय निषाद उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य पालन मंत्री हैं और 25 मार्च 2022 को उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी।

गौरतलब है कि 14 अगस्त को यूपी विधानसभा में कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए, जिनमें श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट विधेयक, 2025 भी शामिल है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

सत्र के समापन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की 8.5 वर्षों की उपलब्धियों को सदन के सामने रखा और कहा कि आज यूपी में भयमुक्त माहौल है। उन्होंने कानून व्यवस्था, विकास और शासन को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts