मेडिकल कॉलेज में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ में भारत की 79वीं स्वतंत्रता दिवस वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर कॉलेज परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था और देशभक्ति से ओत-प्रोत माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई, जिसके बाद एमबीबीएस पाठ्यक्रम की छात्राओं ने गर्व से राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर समां बांध दिया।ध्वजारोहण के पश्चात, डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक, सह-प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष (हड्डी रोग विभाग) ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर संबोधन दिया। इसके बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों—एमबीबीएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल—के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, देशभक्ति गीत और नाटक शामिल थे।

प्रधानाचार्य  डॉ. गुप्ता ने लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा,“भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। इसीलिए इस वर्ष का विषय है – ‘नया भारत’। अनुशासन और समर्पण ही राष्ट्र निर्माण की नींव हैं।”कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंशु सिंह, सह-आचार्य, पैथोलॉजी विभाग द्वारा किया गया। आयोजन में मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts