दर्शकों के दिलों में गहराई से उतरेगी ‘इत्ती सी खुशी’

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार गोल्डी बहल का कहना है कि उनका आने वाला शो ‘इत्ती सी खुशी’ दर्शकों के दिलों में गहराई से उतरेगी। सोनी सब, अपने नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ को लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
गोल्डी बहल निर्मित मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो 21 वर्षीय अन्विता (सुम्बुल तौकीर)की कहानी है, जो छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और अपने टूटते परिवार की अनपेक्षित आधारशिला बन जाती है। एक ओर उसका पिता शराब की लत से जूझ रहा है तो दूसरी ओर मां उन्हें पहले ही छोड़ चुकी है, ऐसे में अन्विता अपने सपनों और पढ़ाई की कुर्बानी देकर अपने भाई-बहनों के लिए बेहतर भविष्य गढऩे में लग जाती है।
गोल्डी बहल ने बताया कि शो ‘इत्ती सी खुशी’ की कहानी रोजमर्रा की जिंदगी में छोटी-छोटी खुशियों और साधारण चीजों में खुशी खोजने के बारे में है। उन्होंने कहा कि वह इस कहानी से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए थे क्योंकि वह भी कई भाई-बहनों वाले परिवार से आते हैं।
मुझे सोनी सब पर ‘इत्ती सी खुशी’ प्रस्तुत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि इत्ती सी खुशी हमारे दर्शकों के दिलों में गहराई से उतरेगी और उनके दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन जाएगी। यह शो 18 अगस्त से सोनी सब पर शुरू होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts