डूबने से नहीं  वरन्  हत्या की तीन मासूमों की 

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा , 4 को पुलिस ने लिया हिरासत में 

मेरठ। थाना जानी के सिवालखास में तीन बच्चों की मौत  के बाद आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सब को हिलाकर रख दिया है। तीनों बच्चों की मौत डूबने नहीं वरन उनकी हत्या की गयी। 9 साल की मानवी का गला दबाया गया। जबकि दोनो बच्चों को पानी में डूबाकर मारा गया । रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ तक हडकंप मच गया है। सीएम योगी ने इस घटना का संज्ञान लिया है। जिसके बाद  एडीजी, डीआईजी और एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बिल्डर समेत चार लोगों की हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। खुलासे को पांच टीम को लगाया है। सवाल यह उठ रहा है मासूम बच्चों को क्यों और किस लिए मारा गया। 

 बता दें सिवालखास निवासी नौ साल की मानवी, उसका चचेरा भाई 8 साल का सिब्बू और 8 साल का ऋतिक रविवार सुबह घर के पास से लापता हो गए थे। सोमवार सुबह तीनों बच्चों की लाश पानी से भरे प्लॉट में मिली। तीनों बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगलवार की शाम को आई। मानवी की गला दबाकर हत्या - किए जाने का खुलासा हुआ। हत्या के बाद उसे पानी में फेंका गया। यौन शोषण की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं सिब्बू और ऋतिक की पानी में डूबने से मौत हुई है।

प्लाट से पानी निकाला बच्चे की टीशर्ट बरामद

सिवालखास मेंपहुंची नगर पंचायत की टीम ने प्लॉट से पानी निकाला। यहां से पुलिस को एक बच्चे की टी शर्ट मिली है। जिस स्थान पर तीनों बच्चों के शव मिले वहां पानी की गहराई की जांच, की। हिम्मत के बेटे रितिक की टीशर्ट बरामद हुई है। पुलिस की पांच टीमें कस्बे में नजर बनाए हुए हैं।

पूर्व मंत्री ने बंधाया ढांढस

पीड़ित परिजनों से मिलने सपा के पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि व भाजपा नेता कपिल शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। आरएएफ ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च: घटना को लेकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कस्बे में आरएएफ जवानों की तैनाती की है। शाम के समय आरएएफ ने कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला।

इस मामले में एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि  बच्चों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया गया और वीडियोग्राफी कराई गई। बच्ची की मौत गला दबाने से हुई, बाकी दोनों बच्चों की मौत डूबने से हुई है। खुलासे के लिए कई टीम लगाई हैं। सीसीटीवी फुटेज मिली है, जांच कराई जा रही है। मुकदमा पहले ही दर्ज किया जा चुका है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts