शोभित विवि में एंटी-रैगिंग सप्ताह का सफल आयोजन 

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के प्रो बोनो क्लब के तत्वावधान में 12 से 18 अगस्त 2025 तक एंटी-रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया। इस सप्ताह के अंतर्गत छात्रों को रैगिंग जैसी कुप्रथा के विरुद्ध जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत 12 अगस्त को पोस्टर प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्रों ने रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से रैगिंग विरोधी संदेश प्रस्तुत किए। 13 अगस्त को माननीय कुलपति प्रो. (डा.) वी.के. त्यागी ने व्याख्यान देते हुए छात्रों से शैक्षणिक जीवन में गरिमा, भाईचारे और करुणा को अपनाने का आह्वान किया।

14 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें छात्रों ने प्रेरक नारों के माध्यम से रैगिंग उन्मूलन का संदेश दिया। सप्ताह का समापन 18 अगस्त को छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक से हुआ, जिसका विषय था " *सीखने का परिसर, न कि चोट पहुँचाने का ”। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को गहन रूप से प्रभावित किया और रैगिंग-मुक्त वातावरण की आवश्यकता पर बल दिया।

विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी और विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शोभित विश्वविद्यालय सदैव एक सुरक्षित, गरिमामय और समावेशी शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts