शिक्षा ही स्वतंत्रता का शस्त्र है - प्रो. संगीता शुक्ला
चौधरी चरण सिंह विवि में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
मेरठ। आज के दिन हम उन अमर स्वतंत्रता सेनानियों एवं सभी वीर शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और नमन करते हैं जिन्होंने स्वतंत्र भारत के सपने को साकार करने हेतु भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना सहयोग त्याग और अमूल्य योगदान दिया स्वतंत्रता दिवस केवल एक तारीख नहीं है सिर्फ एक उत्सव नहीं है बल्कि हमारी शान हमारी पहचान और हमारे अस्तित्व आत्मबल ,साहस और अटूट देशभक्ति का पावन पर्व है। शिक्षा ही स्वतंत्रता का शस्त्र है अपने देश के लिए सम्मान और अपने कर्तव्यों के लिए समर्पण है। यह बात चौधरी चरण सिंह विवि में 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कही।
प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि युवा न केवल उच्च तकनीक और मानवीय मूल्यों में दक्ष बने बल्कि वह समाज के निर्माण के निर्माण कार्य में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं अपनी आंतरिक शक्ति और सामर्थ्य को पहचान कर स्वयं पर गर्व करना चाहिए। नई तकनीक को आत्मसात करते हुए आत्मविश्वास को हमेशा ऊंचा रखें यही सच्ची प्रगति का मार्ग है । आइए आज हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि अपने ज्ञान कौशल और संस्कार के बल पर एक प्रगतिशील समाज के निर्माण में अपना सर्वोत्तम योगदान देंगे। इस वर्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने क्यू एस रैंकिंग मैं साउथ एशिया में 222 वा स्थान तथा एशिया में 701 से 750 के बैंड में शामिल हुए विश्वविद्यालय ने इस वर्ष इंडिया टुडे रैंकिंग में 17वां स्थान प्राप्त किया जबकि विगत वर्ष 2024 में यह 18 रैंकिंग थी। विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा अनेक प्रोजेक्ट प्राप्त किए हैं जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है विश्वविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए 50 कमरों वाला एक छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है । परिसर में कर्मचारियों के आवास के लिए 6 मंजिला 24 प्लाटों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है, चरक स्कूल आफ फार्मेसी के प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है ,परिसर में कैंपस उद्यमिता को प्रोत्साहित करने तथा महिला स्वयं सहायता समूह के उत्थान एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैडमिंटन रैकेट एवं शटल कॉक के उत्पादन इकाई की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा समाज के उत्थान में सहयोग करने हेतु योग विज्ञान विभाग द्वारा संचालित नित्य निशुल्क योगशाला ध्यानशाला एवं पंचकर्म सराहनीय है विश्वविद्यालय का लक्ष्य है कि वह शिक्षा अनुसंधान व नवाचार के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाएं इसके लिए अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक संस्थानों शोध केंद्रों और इंडस्ट्री के साथ साझेदारी की जाएगी ।अनुसंधान छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता शोध में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष आर्थिक सहायता व छात्रवृत्ति योजनाएं लागू की जाएगी जिससे वह अपने शोध कार्य को मजबूती के साथ आगे बढ़ सकें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ई-ऑफिस स्मार्ट डॉक्यूमेंटेशन ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली डिजिटल मार्कशीट और यूनिवर्सिटी के तमाम प्रशासनिक कार्यों का डिजिटलीकरण किया जाएगा। जिससे पारदर्शिता और सुगमता बढ़ेगी विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर और सामाजिक सरोकार की परियोजनाएं शुरू की जाएगी। जिससे वह व्यावहारिक अनुभव व नेतृत्व क्षमता हासिल कर सकें । हम यह भी संकल्प ले कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्ट और राष्ट्र निर्माण का आदर्श केंद्र बनाएंगे। आपके विचार आपकी ऊर्जा और आपकी प्रेरणा ही भारत के भविष्य को दिशा देंगे आज का युवा सिर्फ नौकरी ढूंढने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला परिवर्तन लाने वाला और समाज सुधारने वाला बन चुका है । सत्य अहिंसा और समानता जैसे मूल्य को आत्म साथ करें हम तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें पर्यावरण शिक्षा और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में नेतृत्व करें नफरत और विभाजन की राजनीति से ऊपर उठकर भारत को एकता की मिसाल बनाएं।
इससे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में लगी महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव वित्त अधिकारी रमेश चंद्र शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता प्रोफेसर केके शर्मा सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक अधिकारी कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment