मेरठ के आयुष और डिम्पल बने स्टेट हाकी अंपायर
मेरठ । मेरठ के लिए बडे हर्ष की बात है कि मेरठ निवासी एवं राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी आयुष सिंह और डिम्पल शर्मा को उत्तर प्रदेश हॉकी अंपायरिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश श्रीवास्तव द्वारा स्टेट हाकी अंपायर नियुक्त किया गया है।
जुलाई महीने में उत्तर प्रदेश हाकी अंपायरिंग कमेटी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल होने पर आयुष और डिम्पल को अंपायरिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश श्रीवास्तव द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं। सोमवार डाक द्वारा आयुष और डिम्पल के अंपायरिंग कार्ड प्राप्त हुए हैं। आयुष और डिम्पल के स्टेट हाकी अंपायर बनने पर मेरठ हॉकी संघ के अध्यक्ष विवेक कोहली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत त्यागी, कोषाध्यक्ष रजनीश कौशल, राष्ट्रीय अंपायर,प्रभा ठाकुर, तजमुल जैदी, संयुक्त सचिव भूपेश कुमार, प्रफुल त्यागी,शिवा भारद्वाज, मनोज कुमार, दिव्या कौशिक, संदीप चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी अंपायर शिवानी शर्मा, नीरू शर्मा, सुहेल अहमद, जोगेंद्र सिंह और प्रदीप चिन्योटी ने शुभकामनाएं दी हैं।
No comments:
Post a Comment