सपा नेताओं ने  सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि

 बोले नेता - जमीन से जुड़े नेता थे, निष्पक्ष तरीके से किया काम

 मेरठ । शनिवार को कमिश्नरी पार्क में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित इस शोक सभा में कई दिग्गज नेता शामिल हुए। शोकसभा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गौरव चौधरी द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता धर्मपाल सिंह चिदोडी ने किया। संचालन सुधीर कुमार ने किया।

मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक, किठौर विधायक शाहिद मंजूर और सरधना विधायक अतुल प्रधान समेत समाजवादी पार्टी के जिला स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेताओं ने सत्यपाल मलिक को एक जमीनी नेता बताया।

 मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व मंत्री एवं विधायक शाहिद मंजूर, विधायक अतुल प्रधान एवं पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि एवं शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष चौधरी रौनक खत्री, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, सपा नेता आदिल चौधरी, सुभाष मलिक, हुमायूं सिद्दीकी, गोविंद कुमार प्रधान, अमित सिवाच आदि ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

सत्यपाल मलिक ने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण पद संभाले। वे छात्र संघ के अध्यक्ष रहे। सांसद और केंद्रीय मंत्री के रूप में भी उन्होंने देश की सेवा की। राज्यपाल के पद पर रहते हुए उन्होंने निष्पक्ष तरीके से काम किया।नेताओं ने कहा कि सत्यपाल मलिक के निधन से देश को बड़ी क्षति हुई है। उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनके जीवन और योगदान को याद किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts