संस्कृत विभाग में ज्योतिर्विज्ञान एवं कर्मकाण्ड छात्रों का गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में ज्योतिर्विज्ञान एवं कर्मकाण्ड विषयों के स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा छात्रों का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के समन्वयक आचार्य वाचस्पति मिश्र ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध स्तोत्र-गायिका माधवी मधुकर झा उपस्थित रहीं, जिनके सुमधुर स्तोत्र-गायन ने वातावरण को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर विभाग के अध्यापक तुषार गोयल, ओमपाल सिंह, समाजशास्त्र विभाग से डॉ. देवकी नन्दन भट्ट, भौतिकी विभाग से डॉ. विवेक नौटियाल, शोधछात्र अंकित वर्मा सहित अनेक विद्वान एवं छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए।ज्योतिर्विज्ञान एवं कर्मकाण्ड विषय के छात्रों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
समन्वयक प्रो. वाचस्पति मिश्र ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि ज्योतिर्विज्ञान और कर्मकाण्ड जीवन को उन्नति-पथ की ओर अग्रसर करने वाले अमूल्य सूत्र प्रदान करते हैं।कार्यक्रम में संस्कृत-जगत् के प्रख्यात विद्वान, संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया गया। मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।समारोह का सफल संचालन एवं संयोजन दिव्या ने किया।
No comments:
Post a Comment