श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ। रविवार को संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर राधा कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता का आयोजन संस्था अध्यक्ष डा० मयंक अग्रवाल  की अध्यक्षता में इस्माइल महिला स्नातकोत्तर कालेज  स्थित सभागार में किया गया ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन व श्री कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर संस्था के ध्येय गीत से किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त लवि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भारतीय जनमानस का धार्मिक व प्रमुख उत्सव है। श्रीकृष्ण का धार्मिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है ।सामाजिक क्रांति के उन्नायक महापुरुषों में उनका अग्रस्थान है।राधाकृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता में 3 से 10 वर्ष तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुंदर सुंदर परिधानों में अपनी अपनी आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर राधाकृष्ण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी ।

 विशिष्ट अतिथि मनीष प्रताप व अरुण कुमार  ने भी अपने विचार रखे। एवं श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया ।निर्णायक मंडल की भूमिका में मानसी सीमाअदलखा अदिति चन्द्रा का योगदान रहा ।कार्यक्रम का सफल संचालन रीना राघव ने किया । कार्यक्रम का कुशल संयोजन शोभा शर्मा व गौरव दत्ता ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना जौहरी लाभांश आशा शर्मा जितेन्द्र शर्मा यशपाल प्रिंस  अग्रवाल विकास शर्मा राहुल सचिन अमित अर्जुन का सहयोग रहा ।संस्था महामंत्री डा दिशा दिनेश ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts