मृतक बच्चों के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल 

 मेरठ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल शुक्रवार  सिवालखास विधानसभा के कस्बा सिवाल में मृत अवस्था में मिले तीन बच्चों के पीड़ित परिवारों से मिलने उनके आवास पर पहुँचा। 

 पीड़ित परिवार ने प्रतिनिधिमंडल से कहा पुलिस प्रशासन पिछले 6 दिनों से समय पर समय दिए जा रहा है ले लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई हैं जिस दिन यह घाटना हुई थी उस दिन मुख्यमंत्री मेरठ ज़िले में थे तो पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को बता रहा था बच्चों की मौत डबने से हुई है मुख्यमंत्री के जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने बताया एक बच्चे की गर्दन की हड्डी टूटी हुई मिली है जिससे यह आशंका है कि किसी ने गला घोटकर बच्चे की मौत करी है इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी है पुलिस प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल से 15 अगस्त तक का समय मांगा है प्रतिनिधिमंडल ने यह घोषणा करी हैं अगर 15 तारीख तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है आरोपी नहीं पकड़े जाते हैं तो 16 तारीख को सिवालखास विधान सभा के कस्बा सिवाल में ही महापंचायत की जाएगी जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय होगी प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष विपीन चौधरी विधायक अतुल प्रधान विधायक शहीद मंजूर जिला पंचायत सदास्य व प्रदेश महासचिव सम्राट मलिक पूर्व विधायक योगेश वर्मा पूर्व विधायक प्रभु दयाल वाल्मिकी महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी विधानसभा अध्यक्ष तसव्वर अली अंकित शर्मा किशन फरूख हसन जाटव योगेन्द आदी उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts