बेटियां फाउंडेशन द्वारा "एक पौधा मां के नाम" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया
मेरठ । सोमवार कोबेटियां फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर अंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़ रोड पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत 35 पेड़ों को रोपा गया l
पहला हरिसंकरी पेड़ कॉलेज में डॉक्टर नीरज गोयल सर्जन (निदेशक विवान अस्पताल) द्वारा लगाया गया l नीम, बेलपत्र अमरूद, अमलतास, गुलमोहर, सहजन, रबर प्लांट, बरगद, पीपल, आम, आंवला,सहजन आदि पेड़ लगाए गए l डॉक्टर सुमित उपाध्याय , केके भारद्वाज, डीके पाण्डेय के साथ छात्र-छात्राओं ने अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाये और उस पेड़ की देखभाल की जिम्मेदारी ली ।इस अवसर पर बेटियाँ फाउंडेशन टीम से अध्यक्ष अंजू पाण्डेय, बबीता कटारिया, मीनू बाना, कुसुम शर्मा, नीरा गुप्ता, मैडम रीना सिंह, सविता यादव, सुलेखा वर्मा, मालती जी व अन्य छात्र-छात्राओं ने पेड़ लगाने में सहयोग किया l कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर आरपी सिंह जी ने पेड़ लगाने का शुभारंभ किया और संस्था बेटियां फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की व आज के पौधारोपण के लिए समस्त स्टाफ के साथ धन्यवाद किया
No comments:
Post a Comment