ट्रंप-पुतिन की बैठक खत्म, यूक्रेन जंग पर नहीं बनी बात
- अब मॉस्को बनेगा शांति वार्ता का अगला मंच
नई दिल्ली (एजेंसी)।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हुई बैठक करीब तीन घंटे तक चली, लेकिन इस दौरान यूक्रेन युद्धविराम का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। दोनों नेता बंद कमरे में मिले और वार्ता के दौरान कोई फाइनल समझौता नहीं हुआ, लेकिन पुतिन ने अगले राउंड की वार्ता मॉस्को में कराने का प्रस्ताव रखा।
मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने सिर्फ 12 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी बैठक बहुत सकारात्मक रही। हमने कई बिंदुओं पर सहमति जताई, लेकिन कोई डील नहीं हुई। कोई समझौता तभी होगा जब वह अंतिम रूप लेगा।
वहीं, पुतिन ने कहा कि उनके लिए रूस की सुरक्षा जरूरी है। उन्होंने अगली मीटिंग मॉस्को में करने का सुझाव दिया। अपनी बात कहने के बाद दोनों नेता तुरंत मंच से चले गए। 12 मिनट चली प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने किसी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया।
कुछ विश्लेषक इस शिखर बैठक को राष्ट्रपति ट्रंप की राजनीतिक वापसी का मंच बता रहे हैं, जबकि पुतिन को वैश्विक मान्यता और समय खरीदने का अवसर मिलता दिख रहा है। यूरोपीय नेता संघीय प्रणाली में यूक्रेन की भूमिका की वकालत कर रहे हैं और शांति वार्ता में उसकी हिस्सेदारी को अहम बता रहे हैं। अब संभावना जताई जा रही है कि अगली बैठक मॉस्को में होगी, जिसमें यूक्रेन, यूरोपीय देश और अमेरिका शामिल हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment