सेलरी मांगने पर मीट कराेबारी ने स्टॉफ  को बेल्ट से पीटा 

 कारोबारी ने स्टॉफ पर लगाया मुर्गा चोरी करने का आरोप 

वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस 

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक मीट करोबारी ने अपने दो  स्टॉफ  इस बात पर बेल्टों से पीटा उनका कसूर ये था वह अपनी तीन माह की सेलरी मीट करोबारी से मांग रहे  है। स्टॉफ को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस जांच पड़ताल में जुटी  गयी है। 

सानू कुरैशी की पिलोखड़ी मंडी में मीट की दुकान है। उसकी दुकान से कुछ मुर्गे चोरी हो गए थे। इसका आरोप उसने अपने स्टाफ साजिद और समीर पर लगाया। सानू ने सोमवार को बहाने से दोनों को श्यामनगर स्थित घर बुलाया। दोनों से मुर्गों के बारे में पूछा। लेकिन, साजिद और समीर ने चोरी करने से इनकार किया। इसके बाद सानू कुरैशी ने कमरा बंद करके दोनों को बेल्ट से पीटा।

 वायरल  वीडियो में कारोबारी ने दोनों पर एक मिनट में 30 बार बेल्ट बरसाए। कर्मचारी दर्द से कराहते और चिल्लाते रहे। लेकिन कारोबारी उन्हें लगातार पीटता रहा। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।पीड़ित कर्मचारियों का आरोप है कि तीन महीने से सैलरी नहीं दी। मांगने पर पिटाई की है।  वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बेल्ट से पिटाई करते हुई दिख रहा है। कमरे में 3-4 लोग और बैठे हैं। उनके सामने ही वह पिटाई कर रहा है।जिस कमरे में कारोबारी अपने स्टाफ को पीट रहा है, वहां 3 से 4 लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं। जब कारोबारी स्टाफ पर बर्बरता कर रहा था, उसी वक्त वहां बैठे लोगों में से किसी ने यह वीडियो मोबाइल में रिकार्ड कर लिया और अब इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

साजिद ने बताया, वो एक साल से सानू के पास काम कर रहा है। उस पर 3 महीने की सैलरी बकाया है। जब मैंने अपनी बकाया सैलरी मांगी तो उसने मुझ पर मुर्गा चोरी का आरोप लगा दिया। मैंने कहा कि मैंने कोई मुर्गा चोरी नहीं किया। लेकिन वो नहीं माना। मैंने कहा कि चोरी का कोई सबूत या सीसीटीवी है तो वो दिखाएं। अगर मैंने चोरी की है तो सबूत दीजिए। लेकिन, उसने मेरी बात नहीं मानी।मुझे सबके सामने बैठाकर बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। हमने उसके पापा से भी शिकायत की, तो उसने भी अपने बेटों से कुछ नहीं कहा, बल्कि वो हमें ही पीटने लगा। पिछले एक साल से मैं इसकी गाड़ी चला रहा हूं।

 बोले अधिकारी 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया  वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts