महाराणा प्रताप के बोर्ड पर लिखा 'जय भीम'

गोटका गांव में ठाकुर समाज में आक्रोश, पुलिस ने समझाकर शांत कराया

मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका में गांव के बाहरी छोर पर द्वार के निकट महाराणा प्रताप के बोर्ड पर किसी ने 'जय भीम' लिख दिया। रविवार रात इस घटना को अंजाम दिया, सुबह ग्रामीणों ने इसे देखा तो राेष फेल गया। इस घटना से ठाकुर समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया।

जब ग्रामीणों ने इसे देखा तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि जिसने भी यह कार्य किया है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उनका आरोप है कि यह माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।

ग्रामीणाें ने कहा कि किसी ने हमारे महाराणा प्रताप के बोर्ड पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कालिख से 'जय भीम' लिख दिया। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ठाकुर समाज के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और कड़ा विरोध जताया। उनका कहना है कि इस तरह का कृत्य समाज में आपसी वैमनस्य फैलाने की साजिश है। उन्होंने आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मुख्य द्वार से कालिख को हटवाया।

पुलिस का कहना है

सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि किसी असामाजिक तत्व ने बोर्ड पर कुछ लिख दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts