बैंगलोर पुलिस  ने  व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

मेरठ। बेंगलुरु पुलिस ने मेरठ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए  मेडिकल थाना क्षेत्र से अमित मरिंडा गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।बदमाशों ने बेंगलुरु के एक व्यापारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। उन्होंने व्यापारी के बेटे को अगवा करने की धमकी दी थी। धमकी देते समय उन्होंने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था।

 जागृति विहार सेक्टर 4 निवासी आशु यादव को हिरासत में लिया गया है। आशु यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। वह 2016 में प्रशांत चौधरी उर्फ रॉबिन हत्याकांड में जेल जा चुका है। उस समय अमित मरिंडा और टिल्लू पंडित भी उसके साथ थे।पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों पर हैदराबाद में नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की सप्लाई का मुकदमा दर्ज है। बेंगलुरु पुलिस टिल्लू पंडित की तलाश में छापेमारी कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts