विवि के भूगोल विभाग में निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। भूगोल विभाग, चौधरी चरण सिंह विवि द्वारा “भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ” के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् तथा भूगोल विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में छात्र-छात्राओं में अभिव्यक्ति, राष्ट्रप्रेम और भाषण कला को प्रोत्साहित करने हेतु निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था - “अटल जी का भारतीय राजनीति में योगदान”।
विभाग में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने ”अटल का भारतीय राजनीति में योगदान“ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। निबन्ध प्रतियोगिता में अलग-अलग विभागों से कुल 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायकों ने प्रभिागियों की भाषा, प्रस्तुति और विषय-वस्तु की सराहना की।
निबन्ध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों में क्रमशः कशिश गोलियान (प्रथम), भूगोल विभाग, उजमा सहर (द्वितीय), उर्दू विभाग एवं सोनम (तृतीय), हिन्दी विभाग को निर्णायक मण्डलों द्वारा प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी प्रदान किये गये।
उपर्युक्त शीर्षक के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने जोशपुर्ण, प्रभावशाली भाषा, तर्क और उदाहरणों द्वारा श्रोताओं को प्रभावित किया। भाषण प्रतियोगिता में अलग-अलग विभागों से कुल 16 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों में क्रमशः कशिश गोलियान (प्रथम), भूगोल विभाग, कुश गिरि गोस्वामी (द्वितीय), इतिहास विभाग एवं निशा रस्तोगी (तृतीय), राजनीति विज्ञान विभाग को निर्णायक मण्डलों द्वारा प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी प्रदान किये गये। साथ ही भाषण प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रथम स्थान गौरी मेहता, भूगोल विभाग एवं द्वितीय स्थान प्रतीक्षा पटेल, हिन्दी विभाग को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. शालू एवं सह-संयोजन डॉ. शैयरी चौधरी और डॉ. सुनील कुमार, भूगोल विभाग द्वारा किया गया। इस इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. संगीता शुक्ला ( कुलपति), विशिष्ट अतिथि प्रो. एम.के. गुप्ता प्रति कुलपति एवं प्रो. संजीव कुमार शर्मा (संकायाध्यक्ष कला) तथा प्रो. नीलू जैन गुप्ता, अध्यक्ष, साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद्, प्रो. कृष्ण कान्त शर्मा, समन्वयक साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अन्त में निर्णायक मण्डल के रूप में भाषण प्रतियोगिता में प्रो. कंचन सिंह, पूर्व समन्वयक, भूगोल विभाग, प्रो. प्रदीप चौधरी, सांख्यिकीय विभाग, एवं डॉ. मुनीश कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग तथा निबन्ध प्रतियागिता में डॉ. भावना सिंह, अंग्रेजी विभाग एवं डॉ. अंजू, हिन्दी विभाग ने दोनों प्रतियागिताओं में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा छात्रों को अपने प्रतिभा को तराशने तथा समाजहित में सदैव सक्रिय रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन भूगोल विभाग के छात्राओं में कशिश गोलियान एवं स्नेहा पंवार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भूगोल विभाग विद्यार्थियों का उत्साहवर्धक एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment