सर्राफा की दुकान से ताला तोड़ कर 80 लाख का सोना व चांदी चोरी
पुराने तालों के स्थान पर लगाए नये ताले
मेरठ । थाना कोतवाली क्षेत्र के कागाजी बाजार में बीती रात को चोरों ने एक सर्राफा कारोबारी की दुकान से ताला ताेड़कर तिजोरी से 750 ग्राम शुद्ध सोना और 6 किलो शुद्ध चांदी चोरी कर ली गई है। जिसका मूल्य लगभग 80 लाख रुपए है। चोरी का रविवार की सुबह चला। मौके पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है। मौके पर फोरसिंक टीम को बुलाया गया है। चाेरी की घटना से सर्राफा कारोबारियों में आक्रोश है।
रबड़ी वाली गली, बालाजी मार्केट, कागजी बाजार सर्राफा में सतीश मराठा की गोल्ड रिफाइनरी का काम है। रक्षा बंधन के चलते वह दुकान को शनविवार की दोपहर ढाई बजे बंद कर घर चले गये थे। रात के लगभग 10:00 बजे के आसपास ताले तोड़कर तिजोरी से 750 ग्राम शुद्ध सोना और 6 किलो शुद्ध चांदी चोरी कर ली गई है। जिसका मूल्य लगभग 80 लाख रुपए है। चोरी का पता रविवार को उस समय चला जब सतीश मराठा अपनी दुकान खोलने के लिए गये तो उनकी दुकान के ताले कटे जमीन पर पडे थे। उनके स्थान पर नये ताले लगे हुए थे । चोरी की जानकारी सर्राफा कारोबारियों समेत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व मौके पर फॉरेंसिक विभाग की टीम भी आई है और डॉग स्क्वायड भी पहुंचा है । मोके पर एएसपी अंतरिक्ष जैन और थाना अध्यक्ष कोतवाली भी पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में तालो को तोड़कर कर दुकान के अंदर प्रवेश किया तों चोरी करने वाले व्यक्ति ने उनकी दुकान के ताले तोड़कर टैक्स से चाबी निकाल कर तिजोरी खोली और आराम से 80 लाख रुपए मूल्य का सोना व चांदी गायब । पुलिस ने बाजार के कैमरों से फुटेज इकट्ठा की गयी।
चोरों ने काटे गये तालों के स्थान पर लगाए नये ताले
उक्त चोर ने शटर के तोड़े हुए तालों के स्थान पर अपने नए ताले उस दुकान में लगा दिए । मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल कागजी बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष विकास रस्तौगी, सतीश मराठा विजय मराठा, पिंटू वर्मा, यश रस्तौगी आदि है।
No comments:
Post a Comment