मदरसा संचालक समेत दो गिरफ्तार

2010-11 में अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पी थी

मेरठ । ईओडब्ल्यू सेक्टर मेरठ ने छात्रवृत्ति घोटाले में फरार चल रहे दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। दोनों ही स्कूल व मदरसे का संचालन करते आ रहे हैं। लंबे समय से दोनों की तलाश की जा रही थी। ईओडब्ल्यू ने दोनों को न्यायालय में पेश किया है।

भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति को वर्ष 2010-11 में कुछ स्कूल व मदरसा संचालकों ने विभागीय अफसरों से मिलीभगत करके हड़पने का काम किया था। कुल 4 करोड रुपए के गबन के मामले में करीब 90 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई थी।

मामला करोड़ों के गबन से जुड़ा था, इसलिए बाद में इसे ईओडब्ल्यू को सौंप दिया गया था। तभी से इसकी विवेचना चल रही है और ईओडब्ल्यू गिरफ्तारी की कार्रवाई भी कर रही है।

स्कूल और मदरसा संचालक गिरफ्तार

ईओडब्ल्यू ने गबन के इस मामले में गुरुवार को नव शिशु विद्या मंदिर निहोरी के प्रबंधक धर्मपाल सिंह उर्फ ब्रह्मपाल निवासी ग्राम गढ़ीना थाना फलावदा और जाकिर कॉलोनी में मोहसीना इस्लामी मदरसा चलाने वाली मोहसीना खान पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे।

अब तक इतने आरोपी जा चुके जेल

वर्ष 2014 में ईओडब्ल्यू को इस मामले की जांच मिली थी। करीब चार से पांच वर्ष जांच चली, जिसके बाद 90 से ज्यादा मुकदमे दर्ज कराए गए। करीब 180 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थीं। अभी तक तकरीबन 30 से 35 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। 25 से ज्यादा गिरफ्तारी शेष हैं। लगभग 120 से ज्यादा आरोपी इस मामले में या तो स्टे ले चुके हैं या फिर अग्रिम जमानत पर बाहर चल रहे हैं।

गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी तेज

ईओडब्ल्यू के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। लगातार दबिश जारी हैं। अभी तकरीबन 28 आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। स्टे और अग्रिम जमानत खारिज करते हुए सभी की गिरफ्तारी की जाएगी

No comments:

Post a Comment

Popular Posts