मेरठ से वाराणसी वंदे भारत मेंं अभी तक सिर्फ 26 रिजर्वेशन
365 सीटे हैं आरक्षित, 27 अगस्त से शुरू होगा संचालन
मेरठ। मेरठ से लखनऊ तक संचालित होने वाली वंदे भारत आगामी 27 अगस्त से वाराणसी तक संचालित की जाएगी। इसके रिजर्वेशन का पोर्टल चल रहा है। इसके बाद भी इस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ नहीं रही है।पहले दिन के संचालन के लिए अभी तक मात्र 26 रिजर्वेशन हुए हैं। ट्रेन में 365 सीटे आरक्षित है। जिनमे से अभी तक 339 सीटे खाली हैं। ऐसे में जहां इसका संचालन वाराणसी तक किए जाने से जो यात्रियों की संख्या की उम्मीद थी वह रिजर्वेशन में नहीं दिखाई दे रही हैं।
कहां कहां से होकर वाराणसी जाएगी वंदे भारत
मेरठ सिटी जंक्शन से चलने के बाद यह ट्रेन हापुड़,,मुरादाबाद,बरेली,लखनऊ चारबागअयोध्या जंक्शन तक जाएंगी।इन स्टेशनों से होकर गुजरने के बाद 27 अगस्त से यह ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी। इससे पहले यह ट्रेन 459 किलोमीटर का सफर तयकर लखनऊ तक चलती है। वाराणसी जाने में यह ट्रेन 782 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
आयोध्या भी रूकेगी ट्रेन
मुख्य तीर्थ स्थल आयोध्या भी वंदे भारत रूकेगी। ऐसे में राम जन्म भुमि जाने वाले तीर्थ यात्रियों को इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से राहत मिलेगी।
No comments:
Post a Comment