संभल के सीओ अनुज चौधरी को मिलेगा प्रमोशन, खेल कोटे से चयनित अफसर बनेंगे एएसपी !

लखनऊ/संभल। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा के तेजतर्रार अधिकारी अनुज चौधरी को सरकार एडिशनल एसपी (ASP) पद पर प्रमोट करने जा रही है। विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की हालिया बैठक में उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। अब औपचारिक आदेश जारी होना बाकी है। अनुज चौधरी वर्तमान में संभल में सीओ पद पर तैनात हैं और 2012 बैच के पीपीएस अफसर हैं।

2 अगस्त को लोकभवन में डीपीसी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव एसपी गोयल ने की। बैठक में डीजीपी राजीव कृष्ण, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एम. देवराज और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में 2007 से 2010 बैच के कुल 29 डिप्टी एसपी के नामों पर चर्चा हुई, लेकिन विभिन्न कारणों से 11 अधिकारी प्रमोशन की दौड़ से बाहर हो गए। दरअसल, सीओ से एएसपी पद पर प्रोन्नति के लिए 12 साल की सेवा जरूरी होती है, जो केवल अनुज चौधरी ने पूरी की थी। इस बैच का चयन 2014 में हुआ था, लेकिन अनुज चौधरी ने खेल कोटे से चयनित होकर पहले सेवा शुरू की थी।

अनुज चौधरी की वरिष्ठता को लेकर पहले कुछ तकनीकी अड़चनें थीं, लेकिन अब विभाग ने उनकी सीनियॉरिटी में संशोधन कर रास्ता साफ कर दिया है। गौरतलब है कि वह वर्ष 2005 में कुश्ती में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं और इसी आधार पर वरिष्ठता की मांग कर रहे थे।

संभल हिंसा के दौरान अनुज चौधरी सुर्खियों में आए थे, जब उपद्रव के बीच ड्यूटी करते समय उनके पैर में गोली लग गई थी। बाद में उनका एक बयान — “साल में होली एक बार आती है, जुमा 52 बार आता है” — काफी चर्चित हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके समर्थन में कहा था कि “पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा”।

उत्तर प्रदेश में फिलहाल एडिशनल एसपी के 41 पद खाली हैं और अनुज चौधरी के प्रमोशन को लेकर औपचारिक आदेश जल्द ही जारी होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts