26 से 28 अगस्त तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा रोजगार महाकुंभ का आयोजन

मेरठ।    रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये शासन स्तर पर "रोजगार महाकुंभ" का आयोजन 26 से 28 अगस्त तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है, फलस्वरूप रोजगार महाकुंभ के माध्यम से करीब 50 हजार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी। 

सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल मेरठ ने बताया कि रोजगार मेले में आई.टी.आई, इंजीनियरिंग, मैडिकल और उच्च विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता हेतु 400 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों शामिल होगी। इसमें हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई० टी. आई.. पॉलोटेक्निक, बी.टेक, एम०टेक, नर्सिग, पैरा मेडिकल, एम०बी०बी०एस० समेत अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिय अवसर उपलब्ध है। वर्तमान परिवेश की आवश्यकताओं के अनुरूप युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने के उद्देश्यों के दृष्टिगत श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in का विकास कराया गया, जहाँ नियोजकों और नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को पंजीकरण की सुविधा दी गई है। रोजगार महाकुंभ में विनिर्माण आईटी सेवा क्षेत्र और उभरते उद्योगों में प्रशिक्षित युवाओं को अवसर मिलेगा। विशेष आकर्षण के रूप में एआई प्रशिक्षण मंडल होगा। जहाँ उद्योग जगत के विशेषज्ञ युवाओं को डिजिटल कौशल और एआई आधारित नौकरियों की तैयारी करायेंगे। साथ ही प्रदर्शनी में सरकारी योजनाओं भविष्य के कौशल रूझान और राज्य के स्टार्टअप्स अपने नवाचार व समाधान प्रस्तुत करेंगे। रोजगार महाकुंभ में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, प्रशिक्षण कॅरियर रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा।विशेष तौर पर सेवायोजन विभाग द्वारा जापान, जर्मनी, सऊदी अरब और इजराईल जैसे देशों में हैल्थ और होम केयरगिवर की भी रिक्तिया उपलब्ध कराई जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts