मेरठ की अंडर -17 और अंडर-19 टीमें फाइनल में पहुंचीं 

  सीआईएससीई यूपी रीजनल गर्ल्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप 

 मेरठ। सोफिया गर्ल्स स्कूल में आयोजित हो रही सीआईएससीई यूपी रीजनल गर्ल्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप में रविवार को मेरठ की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बना ली। मेरठ की अंडर-17 और अंडर-19 टीम की खिलाड़ियों ने अपने हरफनमौला  खेल के जरिए फाइनल में प्रवेश किया। 

पहले सेमीफाइनल मैच में मेरठ की अंडर-17 टीम ने  गोरखपुर को हराकर  44-14 से जीत हासिल की। इसके अलावा मेरठ की अंडर-19 टीम ने लखनऊ साउथ को हराया। मेरठ ने 36-17 से जीत दर्ज की। इससे पूर्व तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोफिया गर्ल्स स्कूल के मैदान पर सभी क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल मैच खेले गए। आयोजन सचिव मिर्जा शाहबाज बेग ने बताया कि फाइनल मुकाबले सोमवार सुबह  10:30 बजे से सोफिया गर्ल्स स्कूल के मैदान पर ही खेले जाएंगे। मिर्जा शाहबाज बेग के अनुसार आज खेले जाने वाले तीनों फाइनल माचो में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। अंडर-19 टीम का फाइनल मैच मेरठ और आगरा के बीच होगा। अंडर-17 कैटेगरी का फाइनल मैच भी मेरठ और आगरा के बीच होगा। अंडर-14 कैटेगरी का फाइनल मैच गोरखपुर और कानपुर साउथ के बीच होगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts