रक्षाबंधन पर बहनों डबल तोहफा

 आज से रात 12 बजे से सहयात्री के साथ तीन दिन तक मिलेगी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा 

 6 दिन तक 1800 किमी का संचालन करते हैं, तो उन्हें 1200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

 मेरठ परिक्षेत्र में अतिरिक्त बसों को लगाया बसों के बढ़े फेरे

 मेरठ। प्रदेश के मुख्य मंत्री की रक्षा बंधन पर तीन दिन फ्री बस यात्रा की घाेषणा के बाद मेरठ परिक्षेत्र के अंर्तगत आने वाले डिपों के अधिकारियों ने तैयारी आरंभ करदी है। आज से रात 12 बजे के बाद तीन दिन तब माता बहनों के साथ सहयात्री के रूप में फ्री में बस यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। मेरठ परिक्षेत्र के रीजनल मैनेजर ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है। इसके अतिरिक्त महानगर में चलने वाली इलेक्ट्रीक बसों में यह सुविधा दी जाएगी। 

 रीजनल मैनेजर संदीप नायक ने बताया है। सीएम व परिवहन मंत्री के निर्देश के बाद सोहराब गेट डिपो, भैंसाली व गढ़ मुक्तेश्वर के डिपाे के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे गये है। उन्होंनेे बताया परिक्षेत्र में 750 रोडवेज व अनुबंधित बसों को संचालन किया जाता है।  इसके अतिरिक्त  56 इलेक्ट्रीक बसे में यह सेवा दी जाएगी । उन्होंने बतायाकि बसों के फेरे बढ़ा दिए गये है। जो आज आधी रात से से शुरू हो जाएंगे। 

 साफ-सफाई पर विशेष ध्यान

अनुबंधित बसों को भी इस दौरान पूरी क्षमता से चलाया जाएगा। बस स्टेशनों और बसों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही चेकिंग दलों द्वारा रूट पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ड्यूटी रोस्टर तैयार कर सभी कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। ड्राइवर और कंडक्टर की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी ताकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके। रास्ते में मिलने वाले यात्रियों को भी बसों में बैठने की सुविधा दी जाएगी।

चालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

यदि संविदा सहित चालक व परिचालक छह दिन लगातार बस चलाते हुए 1800 किमी का संचालन करते हैं, तो उन्हें 1200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यदि कोई कर्मचारी इस दूरी से अधिक संचालन करता है, तो 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त राशि दी जाएगी। वहीं, डिपो और कार्यशालाओं में तैनात तकनीकी कर्मचारी, यदि इस अवधि में रोजाना उपस्थित रहते हैं, तो उन्हें 500 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 64 प्रतिशत या उससे अधिक लोड फैक्टर होने पर ही यह प्रोत्साहन मिलेगा।

दस प्रमुख बस स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था

गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर और इटावा बस स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। इन स्थानों पर अतिरिक्त अधिकारी-कर्मचारी लगाए जाएंगे। इन स्टेशनों पर बेहतर सेवा देने वाले कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रति स्टेशन 5000 रुपये तक की राशि दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts