स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि में काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ पर शहीदों को नमन

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि में शुक्रवार को काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर से निकाली गई रैली से हुई, जिसका शुभारंभ कुलपति प्रो. पी.के. शर्मा ने एनएसएस ध्वज फहराकर किया। रैली में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए आजादी के नायकों को याद किया। 

कुलपति प्रो. पी.के. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारे विश्वविद्यालय का ध्येय वाक्य ही शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को माँ भारती से जोड़कर रखते हैं और उनके भीतर देशभक्ति की भावना का संचार करते हैं।इस अवसर पर काकोरी के नायक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। यह गतिविधि एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर डॉ अमित कुमार पुनिया द्वारा आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। साथ ही सुभारती पर्यावरण समिति की ओर से शहीदों के नाम पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। पर्यावरण समिति के अध्यक्ष प्रो मुकेश रुहेला ने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय पर्यावरण को ग्लोबल वार्मिंग से निजात दिलाने के लिए समय समय पर पौधे लगाकर और नागरिकों को जागृत कर अपना हरित कर्तव्य निभा रहा है।स्वामी विवेकानन्द पीठ की प्रोफेसर डॉ. मोनिका मेहरोत्रा और पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति सिंह ने छात्रों को काकोरी कांड के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। विविध कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक कमेटी का संयोजन किया गया, जिसके सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।इस अवसर पर कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, कमेटी सदस्य कर्नल राजेश त्यागी, प्रो. नितिन त्यागी, डॉ विशाल सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य और लगभग 500 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts