शाहजहांपुर में वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह राही हटाए गए

 महज 24 घंटे रहे पुवायां SDM

शाहजहांपुर।  शाहजहांपुर जिले में वकीलों के बीच उठक-बैठक लगाने वाले IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही को योगी सरकार ने पुवायां SDM पद से हटा दिया है। चार्ज लेने के महज 24 घंटे के भीतर उन्हें वहां से हटाकर राजस्व परिषद, लखनऊ भेज दिया गया है। यह घटनाक्रम मंगलवार को सामने आया और बुधवार तक शासन ने कार्रवाई कर दी।

IAS रिंकू सिंह राही का हाल ही में मथुरा से ट्रांसफर हुआ था, जहां वे जॉइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनात थे। उन्होंने 24 जुलाई को मंगलवार दोपहर 2 बजे पुवायां के उपजिलाधिकारी का चार्ज संभाला था। चार्ज लेते ही वे तहसील कार्यालयों के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान परिसर में उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति खुले में दीवार के पास शौच कर रहा है। टोकने पर पता चला कि वह एक वकील आज्ञाराम का मुंशी विजय (38) था।

रिंकू राही ने मुंशी को सार्वजनिक स्थान पर टॉयलेट न करने के लिए कहा और शौचालय का उपयोग करने की हिदायत दी। लेकिन इस बात की जानकारी जब वकीलों को मिली, जो परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तो वे भड़क गए। उन्होंने एसडीएम को मौके पर बुलवा लिया और सवाल उठाया कि मुंशी से उठक-बैठक लगवाना क्या उचित है।

वकीलों के तर्क पर IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही ने कहा कि यदि यह गलती है तो वे भी खुद को इसके लिए तैयार मानते हैं और सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक लगाने में उन्हें कोई शर्म नहीं है। इसके बाद उन्होंने वकीलों के सामने पांच बार उठक-बैठक की।

इस अप्रत्याशित घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। शासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रिंकू राही को पुवायां से हटाकर लखनऊ स्थित राजस्व परिषद में अटैच कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर प्रशासनिक गरिमा, अफसरों की छवि और वकील-प्रशासन के रिश्तों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts