बिजली कटौती को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन जताई नाराजगी

मेरठ।  बिजली कटौती की समस्या ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली गुल होने से नाराज महिलाएं इंदिरा चौक स्थित बिजली कार्यालय पहुंचीं और जमकर हंगामा किया।

आक्रोशित महिलाओं ने कार्यालय पर ताली बजाकर हाय-हाय के नारे लगाए। गुस्से में महिलाओं ने जूनियर इंजीनियर को घेर लिया और उन्हें चूड़ियां पहनाने की कोशिश की। यह एक प्रतीकात्मक विरोध था, जिसमें महिलाओं का संदेश था कि बिजली विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

हंगामे के दौरान कार्यालय के अधिकतर कर्मचारी मौके से खिसक गए। बिजली संकट से परेशान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रफुल्ल त्यागी और कोच गौरव त्यागी भी दफ्तर पहुंचे और अपनी नाराजगी जताई।गर्मियों में बिजली की बढ़ती मांग और पुराने बुनियादी ढांचे के कारण कटौती की समस्या और भी गंभीर हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी न सुनते हैं न दिखते हैं।विशेषज्ञों का सुझाव है कि बिजली विभाग को अपने बुनियादी ढांचे में सुधार करना चाहिए और बिजली की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने चाहिए। साथ ही बिजली कटौती के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts