बेरिकेडिंग का मकड़जाल बना जी का जंजाल 

 बैरिकेडिंग से परेशान लोगों का हंगामा, बैरिकेडिंग तोड़ी 

 हापुड़ रोड पर जबरदस्त जाम

मेरठ। शिवरात्रि से कई दिन पूर्व शहर को बैरिकेडिंग में जकड़ने वाला प्रशासन भले ही अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो गया हो लेकिन शहर की जनता के लिए बैरिकेडिंग का मकड़जाल जी का जंजाल बन गया है। इससे परेशान राहगीरों ने हापुड़ रोड पर कई जगह बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। 

बता दें कि शहर में बेगम पुल से लेकर बिजली बंबा बाईपास तक कई किलोमीटर लंबे मार्ग को बैरिकेडिंग से जकड़  दिया गया है। इसके चलते शहर के अंदरूनी हिस्सों तक में जाम की गंभीर समस्या पैदा हो गई है।  मुख्य मार्ग पर एक लेन पूरी तरह से कांवड़ियों के लिए आरक्षित होने के चलते दूसरी लेन पर ट्राफिक का आवागमन बना हुआ है, जिस कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही है। वाहन चालकों को कई कई किलोमीटर का यू टर्न लेना पड़ रहा है। इन सबके चलते हापुड़ रोड पर गुरुवार को कई बार वाहन चालकों का गुस्सा फूटा। हापुड़ चुंगी से लेकर शंभू दास गेट के बीच लोगों ने कई बार हंगामा किया और बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। कई  जगह बेरीकेडिंग तोड़ी भी गई। हालांकि पुलिस इन तोड़ी गई बैरिकेडिंग्स को फौरन बंधवा दिया। हापुड़ रोड के अलावा दिल्ली रोड और गढ़ रोड की भी यही स्थिति है। यहां भी बैरीकोडिंग का मकड़जाल है। आम राहगीरों का मानना है कि अभी तक शहर में कांवड़ियों का दबाव नहीं है लेकिन इसके बावजूद कई दिन पहले से ही बैरिकेडिंग कर दी गई जो कि सरासर गलत है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts