बिजली आपूर्ति .... दावा 24 घंटे का, मिल रही आधी भी बमुश्किल
शहर के कई इलाकों में अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान
अच्छी बारिश होने के बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं
मेरठ। शहर में बिजली कटौती के चलते लोग परेशान हैं। कई कई इलाकों में 24 में से 12-12 घंटे की कटौती की जा रही है। इसका असर जलापूर्ति पर भी पड़ रहा है।
हाल ही में बिजली मंत्री एके शर्मा ने मेरठ में ही कहा था कि शहर को 24 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है। स्थिति बिजली मंत्री के बयान से बिल्कुल उलट है। यहां कई इलाके ऐसे हैं जहां घंटों कटौती की जा रही है। बता दें कि मेरठ ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर का गृह जनपद थी है। इसके बावजूद यहां बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ढर्रे से उतरी हुई है। शहर के लिसाड़ी गेट, लोहिया नगर, कोतवाली, दिल्ली गेट तथा ब्रहमपुरी सहित कई पाश इलाके भी बिजली आपूर्ति की मार झेल रहे हैं। हालांकि इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है। शहर में कांवड़ मार्ग पर शिव भक्तों का दबाव बढ़ने लगा है, इसके बावजूद बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। उधर बिजली विभाग का दावा है कि कांवड़ मार्ग पूरी तरह से कटौती मुक्त है लेकिन विभाग का यह दावा फिलहाल खोखला पड़ता दिख रहा है।
No comments:
Post a Comment