शाहिद कपूर की फिल्म में दिशा पाटनी की एंट्री
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी फिल्मकार विशाल भारद्वाज की फिल्म में कैमियो करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड फिल्मकार विशाल भारद्वाज शाहिद कपूर को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाहिद की इस फिल्म में दिशा पाटनी की एंट्री हो गई है। विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म में दिशा पाटनी की एंट्री को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है।
विशाल भारद्वाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके साथ दिशा पाटनी नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में विशाल ने लिखा कि बेहद खूबसूरत दिशा पाटनी के लिए विशेषरूप से एक खास कैमियो लिखा है। फिल्म के साथ उनको जोडऩे के लिए बेहद उत्साहित हूं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिशा इस फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आ सकती हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts